
पलवल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि स्वच्छता किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत कर इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया और पूरे देश में स्वच्छता की अलख जगाई।
मंत्री शनिवार को पृथला खंड के गांव गदपुरी स्थित लोटस गार्डन में ‘सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेश के सभी 22 जिलों में प्रथम स्थान पर रहने वाले गांवों के सरपंचों को स्वच्छता कार्यों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-वन बनाना है। जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे वेस्ट से बेस्ट को बढ़ावा दें और गोबर व कचरे का उपयोग गैस उत्पादन सहित अन्य कार्यों में करें। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मान-सम्मान देने और उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2200 तालाबों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें पार्कों का रूप दिया जाएगा। महिला संस्कृति केंद्र, ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम जैसी सुविधाएं भी ग्राम पंचायतों में शुरू होंगी। जिन गांवों में ग्राम सचिवालय नहीं है वहां सरपंचों को 25 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ को आत्मनिर्भर भारत की कुंजी बताते हुए स्थानीय उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंत्री ने ‘बदलाव हमसे शुरू होता है’ और ‘खाद की कहानी गांव की जुबानी’ पुस्तकों का विमोचन किया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह में निदेशक ग्रामीण विकास विभाग राहुल नरवाल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित अनेक अधिकारी, सरपंच, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
