Haryana

पलवल: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक समाज के अभिन्न अंग : कृष्णपाल गुर्जर

केंदीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर कार्यक्रम बुजुर्गों से मिलते हुए

पलवल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक समाज के अभिन्न अंग हैं। इन्हें सहायता की नहीं, बल्कि सहयोग की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजनाएं लागू कर लाखों बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाकर राहत देने का कार्य किया है।

कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में रेडक्रॉस सोसायटी एवं एएलआईएमसीओ द्वारा आयोजित निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान की नीति पर कार्य कर रही है। पलवल में आयोजित इस समारोह में 603 लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिए गए, जिसमें 70 दिव्यांग और 533 वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार करके देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है, जिससे दवाइयों और जरूरत की वस्तुओं के दाम कम होने से आमजन को राहत मिली है।

603 लाभार्थियों को मिले उपकरण :

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समारोह में 3259 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन, चश्मा, स्मार्ट केन, बैसाखी और टीएलएम किट शामिल हैं।

इस समारोह में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top