Jharkhand

ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

फोटो. जानकारी देते एसपी सादीक अनवर रिजवी

लोहरदगा, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने शनिवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोहरदगा शहर के आसपास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं।

इसी क्रम में 26 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि बलदेव साहू महाविद्यालय के आसपास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री होने वाली है।

इस सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकट्टा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। रात्रि में छापेमारी दल ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएस कॉलेज मोड में छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में बीएस कॉलेज मोड में एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति जीतन गोस्वामी उर्फ शेट्टी (26) नामक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति जीतन गोस्वामी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका वजन करीब ढाई ग्राम था।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने कई साथियों और स्त्रोत के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि निकट भविष्य में और गिरफ्तारी एवं बारामदगी संभव है। इस संदर्भ में लोहरदगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, इंस्पेक्टर सह लोहरदगा थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक शारीक खान, रमेश कुमार सिंह, संजय कुमार, गैलन रजवार, किशोर कुमार दास, नीरज कुमार मिश्रा, स्वर्ण साहू, जय मंगल सिंह सहित अन्‍य पुलिसकर्मी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top