



पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा पक्षकाल के अंतर्गत नारायणगढ़ ब्लॉक के बेलदा में शनिवार को नमो युवा रन का आयोजन किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता देउली सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने से शुरू हुई। इस कार्यक्रम में युवकों और युवतियों समेत लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ में ईप्सित जाना ने प्रथम स्थान हासिल किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गौरीशंकर अधिकारी, रामाप्रसाद गिरि, अचिन्त्य भूइया और तमालज्योति जाना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं को खेल और सेवा के माध्यम से सकारात्मक दिशा में प्रेरित करती हैं और समाज में नशा मुक्त एवं स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देती हैं।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
