Uttrakhand

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में मनोनीत छात्र संघ परिषद ने ली शपथ

पूरा राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी में शपथ  लेते मनोनीत पदाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल एवं छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार गौरव जैन ने छात्र संघ परिषद के मनोनीत सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ताकि सभी मनोनीत सदस्य महाविद्यालय के विकास में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

गाैरतलब हाे किश्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना 20 सितंबर को जारी की गई। किसी भी छात्र-छात्राओं ने तय समय तक रिक्त पदों हेतु कोई भी नामांकन नहीं किया। महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार गौरव जैन ने समिति के सहयोग से एवं प्राचार्य के मार्गदर्शन में 24 सितंबर को छात्र-छात्राओं के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं जिनकी मेरिट सूची में नाम है और वे विभिन्न गतिविधिधाें में शामिल हाेते हैं उन्हें जिम्मेदारी साैंपी जाए।

छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रावत, उपाध्यक्ष अंजली भट्ट, सचिव तनिषा गोदियाल, सह सचिव संजना कंडारी, कोषाध्यक्ष नैना ममगाई, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि देवेंद्र रावत व मनोनित सदस्यो में आरती, सानिया, सागर सिंह, महावीर नेगी, अंकित सिंह एवं सुमित सिंह कंडारी काे मनाेनीत किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि सभी छात्राें ने छात्र संघ काे शैक्षिक सहयाेग देने का भराेसा दिया है ।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top