
फरीदाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्वच्छता वायु कार्यक्रम के तहत चल रहे कामों का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने निगम के अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिए, ताकि आने वाले साल में स्वच्छता वायु सर्वेक्षण की रैंकिंग में फरीदाबाद को बेहतर स्थान मिल सके। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर वैज्ञानिक सुंदरम ने सेक्टर-45 से सिद्धदाता आश्रम की ओर से जाते हुए माता सती मंदिर रोड, मेवला महाराजपुर पार्क, सेक्टर-11 वृंदावन पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निगम अधिकारियों को सुझाव दिया कि जिस भी सडक़ का निर्माण किया जाए, उसके आसपास दोनों तरफ पौधे लगाए जाएं, ताकि प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि, इसके साथ शहर की ग्रीनबेल्ट में पौधों को फासले पर लगाया जाए और नियमित रूप से उनको पानी दिया जाए। अंडरपास के सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द शुरू किया जाए। क्योंकि अब अक्टूबर से मार्च तक वर्षा नहीं होती है, ऐसे में निगम के पास अंडरपास पर वाल पेंटिंग सहित अन्य काम कराने को लेकर बेहतर मौका होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में भी निगम को इसका लाभ मिलेगा। नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी नितिन कादियान ने बताया कि जल्द ही अंडरपास के पेटिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
