
हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान
विश्वविद्यालय में भैंसों की नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में प्रदेश भर के
पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे बोली की प्रक्रिया काफी उत्साहजनक रही।
नीलामी में कुल 85 पशु बिक्री के लिए रखे गए। खरीदारों ने हर पशु की क्षमता
और उसके दूध उत्पादन के आधार पर उसे खरीदा। इस दौरान 20 भैंसों की कीमत एक लाख से अधिक
रही, और किसानों ने इनमें विशेष रुचि दिखाई। इस नीलामी की सबसे बड़ी बोली 1.58 लाख
की लगी, जो इस आयोजन की सबसे अधिक कीमत थी। नीलामी स्थल पर पशुपालकों का जोश देखने
लायक था। किसानों ने बताया कि ऐसी नीलामियों से उन्हें उच्च नस्ल और बेहतर गुणवत्ता
वाले पशु मिलते हैं, जिससे उनका डेयरी व्यवसाय बेहतर होता है।
इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने शनिवार काे कहा कि ये नीलामियां
किसानों को उत्तम नस्ल के पशु देने के साथ-साथ पशुपालन क्षेत्र में आर्थिक मजबूती और
वैज्ञानिक सोच को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने किसानों से ऐसे कार्यक्रमों में अधिक
से अधिक भाग लेने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में
भी इस तरह की नीलामियां आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि पशुपालकों को और भी बेहतर पशु
मिल सकें और पशुपालन एक लाभदायक व्यवसाय बन सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
