Haryana

युवा रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार दने वाले बनें: डॉ रवि भूषण

विश्व पर्यटन दिवस पर आर्य कॉलेज में विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि प्रो, डॉ रवि भूषण

पानीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में विश्व पर्यटन दिवस पर आर्य कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा प्रश्नोतरी, वादविवाद, रंगोली व पारंपरिक परिधान प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में कॉलेज के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के पर्यटन विभाग के पूर्व निदेशक प्रो.डॉ. रवि भूषण ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रो.डॉ. रवि भूषण ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है।

इस दिन का उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक महत्व को जागरूक करना है। इसके साथ ही विश्व भर के लोगों में पर्यटन के लिए जागरूकता पैदा करना और इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे अलग-अलग सांस्कृतियों से लोगों को जोडा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के लोगों में भी घूमने-फिरने का बहुत शौक है और वो अपने शौक को ही अपने रोजगार का जरिया भी बना सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के लिए अलग थीम चुनी जाती है। वर्ष 2025 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम पर्यटन और सतत परिर्वतन रखा गया है जिसका उदेश्य रोजगार के अवसर बढाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में विद्या र्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां से सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरह के परिधान पहन वॉक की। उन्होंने अंत में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर तो मिलता ही है साथ में नई-नई जानकारियां भी मिलती हैं। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, प्राध्यापिका अदिति मित्तल, प्रीति शर्मा, नवीन, साहिल समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top