
महिला कॉलेज में ‘वित्तीय शिक्षा का महत्व’ विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ
एवं वाणिज्य विभाग की ओर से एनआईएसएम एवं कोटक सिक्योरिटीज के सहयोग से छात्राओं के
लिए ‘वित्तीय शिक्षा का महत्व’ विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा ने महिलाओं के लिए वित्तीय
जागरूकता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए शनिवार काे कहा कि बचत और निवेश की सही योजना
आत्मनिर्भरता और भविष्य की सुरक्षा दोनों प्रदान करती है। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता
एनआईएसएम से बबीता कुमारी एवं रामफल पूनिया रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्लेसमेंट
प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. वसुंधरा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और छात्राओं को वित्तीय
रूप से सशक्त होने के लिए वित्तीय शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
अपने व्याख्यान में मुख्य वक्ता बबीता ने निवेश की विभिन्न विधियों पर प्रकाश
डालते हुए समझाया कि लक्ष्य-आधारित निवेश (शिक्षा, गृह-निर्माण, सेवानिवृत्ति आदि)
के लिए निवेश के साधन (फिक्स्ड डिपॉज़िट, म्यूचुअल फंड, बीमा, शेयर बाज़ार), जोखिम
और सुरक्षा में संतुलन, तथा कैसे निवेश करें (सिप, डिजिटल माध्यम, बजट प्रबंधन) जैसे
बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तत्पश्चात रामफल पूनिया ने छात्राओं को संबोधित
करते हुए निवेश में द्वितीयक बाज़ार की महत्ता स्पष्ट की। वाणिज्य
विभागाध्यक्ष सतीश सिंगला ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और छात्राओं को व्याख्यान
से सीख लेकर अमल में लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से 86 छात्रायें उपस्थित रही। इस व्याख्यान को
आयोजित करने में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ से डॉ राकेश, श्रीमती शायना, सुश्री हिना पहुजा
ने विशेष भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
