West Bengal

समाज में समावेशन की मिसाल: दांतन–2 ब्लॉक प्रशासन ने बांटे ट्राई साइकिल

603b07331910a303626f770a1c6c2648_1815230878.jpg
अभिरूप भट्टाचार्य बीडीओ
Dantan-2-block-administration
बीडीओ दातन

पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । समाज के हाशिये पर खड़े विशेष रूप से सक्षम लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और त्यौहार की खुशी में सहभागी बनाने का संदेश देते हुए दांतन–2 ब्लॉक प्रशासन ने एक मिसाल कायम की है। धनेश्वरपुर स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में कई विशेष रूप से सक्षम लोगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी अभिरूप भट्टाचार्य ने स्वयं इन लोगों के हाथों में ट्राई साइकिल सौंपी और कहा, सरकार की यह पहल इसलिए है ताकि दुर्गा पूजा के समय कोई भी आनंद और उत्सव से वंचित न रहे। यह सिर्फ एक साइकिल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और सामाजिक समावेशन का प्रतीक है।

बीडीओ ने आगे कहा कि यह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल है जो विशेष रूप से सक्षम लोगों को आत्मनिर्भर बनने और समाज के साथ समान रूप से जुड़ने की दिशा में प्रोत्साहित करती है। उनके इस कदम ने न केवल समाज के लिए प्रेरणा पैदा की है, बल्कि यह दिखाया है कि जब प्रशासन संवेदनशीलता और स्नेह के साथ आगे आता है, तो हर व्यक्ति जीवन की हर खुशी का हिस्सा बन सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top