
शिमला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी परिषद के सदस्यों का काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इस दौरान संघ के सदस्यों ने परिषद के सदस्यों को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार द्वारा कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (कैश) पर लगाई गई रोक को तुरंत बहाल करने की मांग उठाई गई।
संघ ने बताया कि प्रदेश के लगभग पाँच हज़ार शिक्षक काैश से वंचित हैं और अपनी अकादमिक उन्नति का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।
पदाधिकारियों ने कहा कि परिषद के सदस्य हरीश जनार्था और सुरेश ने आश्वस्त किया है कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को गंभीरता से रखेंगे।
इस विरोध कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया। संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
