CRIME

ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक को पीटने वालों पर मुकदमा दर्ज

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान

जौनपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के देवसरा आसपुर निवासी राम नयन तिवारी की पट्टी नरेंद्रपुर गांव में ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने के आरोप में पिटाई कर दी थी। इस घटना में वह घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन युवक के पास से कोई ड्रोन नहीं मिला। अब शनिवार को घायल युवक के भाई ईशू तिवारी ने पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

——————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top