Uttrakhand

उत्तराखंड ने तमिलनाडू को दी शिकस्त

मैच आरम्भ होने के दौरान दोनों टीमें

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरिद्वार क्रिकेट क्लब, जगजीतपुर में 5वीं राष्ट्रीय मिनी अंडर-14) एवं जूनियर अंडर-19 रेड टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन फेडरेशन के महासचिव अरुण कुमार ने किया, उन्होंने सभी खिलाडि़यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात उत्तराखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी. सिंह ने टॉस कराकर मैच की शुरुआत करवाई।

इस अवसर पर एसोसिएशन चेयरमैन एवं नगर निगम पार्षद शुभम मैंदोला एवं पंकज कोषाध्यक्ष ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए भारत माता की जय” के नारों के साथ खेलेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया का संदेश दिया। पूर्व कोच एवं वरिष्ठ एथलीट भारत भूषण तथा वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव त्यागी ने सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया।

मैच में उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 113 रन बनाए। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 4 विकेट खोकर केवल 52 रन ही बना सकी। इस प्रकार यह मुकाबला उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत लिया।

पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज वर्मा एवं क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रियांशु दर्शी एवं शिक्षक अतुल कुमार ने विजेता खिलाडि़योंका उत्साह वर्धन किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top