
पूर्व सावित्री जिंदल व मेयर प्रवीण पोपली रहे मौजूद
हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम की ओर से विकास कार्यों को गति देने के
लिए साढ़े चार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। विधायक सावित्री जिंदल
एवं मेयर प्रवीण पोपली ने शनिवार को वार्ड 12 में 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली
सड़क और साउथ बाईपास पर 4 करोड से लगने वाली स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ किया।
सबसे पहले वार्ड 12 में बनने वाली सीसी सड़क का शुभारम्भ किया गया जो शीश महल
से न्यू मॉडल एक्सटेंशन तक बनाई जाएगी। कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी ने बताया कि इस
सीसी सड़क को बनाने में लगभग 42 लाख रूपये की लागत आएगी। इसको बनाने में 6 माह का समय
लगेगा और एजेंसी के द्वारा इस कार्य की देखरेख पांच वर्ष तक की जाएगी।
सके बाद नगर निगम द्वारा बगला रोड मोड से साउथ बाईपास आधार अस्पताल तक लगाए
जाने वाले स्ट्रीट लाइट के खम्बों व एलईडी लाइट के कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्य
नगर निगम द्वारा दिव्य नगर योजना और एमसी फंड के द्वारा किया जा रहा है। कार्यकारी
अभियंता जयबीर डूडी ने बताया कि विकास कार्य निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार किया जा
रहे है। इस कार्य को करने में लगभग 6 माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य
एमएस जेएसबी इंटरप्राईज एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण
होने के बाद पांच साल तक देखरेख का कार्य एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में बगला
रोड से साउथ बाईपास आधार अस्पताल तक 595 खंबो पर 120 वाट की एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
इस दौरान पार्षद संजय डालमिया, पार्षद नवीन, पार्षद भीम महाजन, पार्षद सत्यवान
पान्नू, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद राजेश अरोड़ा, एमई अमित बेरवाल, एमई सुनील लांबा,
जेई संदीप काजल, जेई नवीन, जेई ऋत्विक जाखड़, जेई राजेश्वर शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि
बिजेन्द्र शर्मा, योगेश मित्तल, प्रदीप, प्रवीण जैन, वेद रावल, स्नेह लता निम्बल, प्रदीप
कोहली, हरकेश चौहान, डॉ. शेखर, खुशीराम गोयल, रामावतार गर्ग, पवन सैनी, बाबा हिन्दूस्तानी
समाजसेवी, सुनील कुमार व एजेंसी संचालक आदि गणमान्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
