
हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के दयानंद कॉलेज की एनसीसी आर्मी विंग (गर्ल्स)
ने एनसीसी थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन के निर्देशन में स्वच्छ भारत दिवस मनाया। कॉलेज
प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर से ही स्वच्छता
अभियान में अपनी भागीदारी शुरू करें और इस अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक सहयोग
सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ समारोह, स्वच्छता जागरूकता
रैली और घर-घर जाकर अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने आसपास के इलाकों के लोगों को स्वच्छता
की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने इलाके को स्वच्छ बनाने
के लिए लोगों से सहयोग का भी आह्वान किया। आर्मी विंग की सीटीओ डॉ. मंजू शर्मा ने कैडेट्स
के प्रयासों की सराहना की और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डाॅ. हेमंत शर्मा, बाबू लाल उपस्थित रहे।
हरियाणा एक्स सर्विसेज लीग के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की हिसार इकाई के अध्यक्ष सूबेदार कृष्ण कुमार
गोदारा ने कहा है कि हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के चुनाव रिटर्निग अधिकारी कर्नल नरेश
दहिया व हेड ऑफिस रोहतक के आदेश अनुसार दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया को रोक दिया
गया है। चुनाव 28 सितम्बर को होने थे। इस बीच एक प्रत्याशी ने डिप्टी रजिस्ट्रार, रोहतक
में पिटिशन डाल दी जिस पर डिप्टी रजिस्ट्रार रोहतक ने अगले आदेश तक चुनावी प्रक्रिया
पर रोक लगा दी है। समयानुसार व आगामी आदेशों के बाद चुनाव सम्बंधी अगला फैसला लिया
जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
