Maharashtra

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा विभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

फोटो: बाढ़ का दृश्य

मुंबई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा विभाग के कई जिलों में शनिवार को तडक़े से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग की सूचना के बाद सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील की जा रही है। साथ ही पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने आज पत्रकारों को बताया कि पिछले दो दिनों के बाद आधी रात से नांदेड़, बीड, हिंगोली, लातूर, धाराशिव, परभणी, गोंदिया, सोलापुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और कुछ जगहों पर निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहरों में जहां यातायात बाधित है। घरों में पानी और बिजली गुल हो रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में किसानों के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है। धाराशिव, बीड और गोंदिया में फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है और लातूर तथा माजलगाँव बाँधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।

नांदेड़ जिले में पिछले चार दिनों के विराम के बाद आधी रात से एक बार फिर भारी बारिश हो रही है। गरज और बिजली के साथ हुई इस बारिश से शहर और उसके आसपास की सडक़ों पर पानी भर गया है। गोदावरी और आसन नदियों में बाढ़ की स्थिति, जो कल कुछ कम हुई थी, आज फिर से रौद्र रुप लेने लगीं हैं । जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले ने एहतियात के तौर पर आज स्कूलों, कॉलेजों और निजी कक्षाओं में छुट्टी घोषित कर दी है। शहर के निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने लगा है और प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। इसी तरह हिंगोली जिले में भी बारिश ने आज सुबह से कहर बरपाना शुरु कर दिया है। दांडेगांव शिवरा में भारी बारिश के कारण गाँव के पास बहने वाली एक नदी में बाढ़ आ गई है। बाढ़ का पानी आसपास के खेतों में घुसने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गाँव के आधे हिस्से में बाढ़ का पानी घुसने के कारण कुछ परिवार सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। किसान अपनी खड़ी फसलों को लेकर चिंतित हैं और सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

लातूर जिले के रेनापुर तहसील के भंडारवाड़ी में रेना मध्यम परियोजना के चार द्वार शुक्रवार रात खोल दिए गए। द्वार 20 सेंटीमीटर तक खोले गए हैं और रेना नदी बेसिन में 2,529 क्यूसेक पानी बह रहा है। इस बीच, प्रशासन ने लगातार बारिश के कारण रेना नदी के किनारे बसे गाँवों के लिए चेतावनी जारी की है। बीड जिले में गोदावरी, सिंदफना, बिंदुसार, मंजारा नदियाँ कल रात भारी बारिश के बाद फिर से खतरे के निशान के पास बह रही हैं। तीन दिनों के अंतराल के बाद, बारिश ज़ोरदार तरीके से लौट आई है। इससे खेती को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसान जहाँ राहत की साँस ले रहे हैं, वहीं संकट फिर से पैदा होने से चिंताएँ बढ़ गई हैं। मजलगाँव बाँध के 11 गेट खोलकर 42,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और मंजारा बाँध के 6 गेट खोलकर 27,166 क्यूसेक पानी नदी बेसिन में छोड़ा गया है। इसे देखते हुए, प्रशासन ने सिंदफना और मंजारा नदियों के किनारे बसे गाँवों में अलर्ट जारी कर दिया है।

परभणी जिले में एक बार फिर बारिश हुई है। कल रात से जिले में भारी बारिश हो रही है। इससे नदियों और नहरों में एक बार फिर पानी आ गया है और क्या यह बारिश बची हुई फसलों की मिट्टी भी बह जाने का डर किसानों को सता रहा है। धाराशिव जिले में रात भर हुई भारी बारिश के कारण शहर के बस स्टैंड समेत कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इस बीच, प्रेरणा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश का सबसे ज़्यादा असर सोयाबीन किसानों पर पड़ा है। कई इलाकों में सोयाबीन की कटाई हो चुकी है, तो कुछ जगहों पर बाढ़ के पानी में फंसी फसलें अभी तक सूख नहीं पाई हैं। अब, नई बारिश से इन फसलों के सडऩे का डर है। कल रात से हो रही भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं के कारण गोंदिया जिले में धान की फसल बर्बाद हो गई है। कटी हुई फसलों को भारी नुकसान होने से किसानों का आर्थिक गणित बिगड़ गया है। सोलापुर जिले में बारिश की वापसी के साथ स्थिति फिर से गंभीर होती जा रही है। सीना नदी में बीती रात से हो रही भारी बारिस से बाढ़ आ गई है ।

मुंबई और आस पास के इलाकों में बीती रात से जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन इसका असर सडक़ यातायात और रेलवे पर नहीं पड़ा है। नगर निगमकर्मी निचले इलाकों में जलनिकासी का काम पंपिंग के सहयोग से कर रहे है, इससे जलभराव की समस्या अभी तक उत्पन्न नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top