Jammu & Kashmir

पुलिस ने ज़ैनपोरा में एक रिहायशी घर और उससे सटी गौशाला में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ किया बरामद

शोपियां, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शोपियां में पुलिस ने दाचू ज़ैनपोरा में एक रिहायशी घर और उससे सटी गौशाला में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर ज़ैनपोरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस दल ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ शौकत अहमद डार पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सतार डार के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान परिसर से लगभग 31.8 किलोग्राम वजन का चरस जैसा पदार्थ जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शौकत अहमद डार फिलहाल फरार है। ज़ैनपोरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 76/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवैध व्यापार में शामिल आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अभियान का नेतृत्व ज़ैनपोरा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुलाम जिलानी ने एसडीपीओ ज़ैनपोरा वसीम अहमद (जेकेपीएस) की देखरेख में किया जिसमें एसएसपी शोपियां अनायत अली चौधरी (आईपीएस) का पूरा मार्गदर्शन था।

पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से समाज से इस बुराई को खत्म करने में मदद करने के लिए ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top