Bihar

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में सैंड आर्ट फेस्टिवल का होगा आयोजन

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में सैंड आर्ट फेस्टिवल का होगा आयोजन

पटना, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में इस बार कला प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण जोड़ा गया है। मेला परिसर में सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभाशाली सैंड आर्टिस्ट भाग ले सकेंगे।

प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50,000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को ₹35,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ₹25,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

फेस्टिवल में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को 15 अक्टूबर, 2025 तक अपना आवेदन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय (श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह) में सीधे अथवा ईमेल आईडी – daco [email protected]

पर भेजना होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कला को प्रोत्साहन देना तथा सोनपुर मेले को सांस्कृतिक विविधता और सृजनात्मकता का मंच उपलब्ध कराना है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top