
हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यूकेएसएसएससी पेपर वायरल में गठित की गई एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार सुबह एसआईटी की टीम पेपर वायरल के मुख्य आरोपित मोहम्मद खालिद मलिक के घर सुल्तानपुर गांव पहुंची। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
टीम ने करीब एक घंटे तक खालिद के पिता और बहनों से पूछताछ की। हालांकि टीम ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन घर के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहा।पूछताछ के बाद टीम रवाना हो गई। फिलहाल खालिद के घर के बाहर पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम के बाद टीम फिर से पूछताछ करने गांव आएगी।
बता दें की पेपर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। पुलिस ने खालिद की अवैध बनी दुकान पर भी बुलडोजर चलाया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
