HEADLINES

महाराष्ट्र के 22 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को महाराष्ट्र के 22 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों को सतर्क रहने की सूचना दी है। इसे देखते हुए लातुर, धाराशिव, नांदेड़ आदि जिलों में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। लोगों को अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाने की अपील की गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने आज पत्रकारों को बताया कि अगले 48 घंटे महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम हैं। मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दो दिन पहले बाढ़ से प्रभावित सोलापुर, धाराशिव, जालना और लातूर में अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मराठवाड़ा समेत राज्य में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 सितंबर को राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना जताई है। लातूर जिले में रेड अलर्ट होने के कारण, जिला प्रशासन ने नदी तट के नागरिकों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इस बीच, रात से ही जिले में हर जगह भारी बारिश हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top