Delhi

नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाहरी जिले के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार शाम एक नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच में मृतक की पहचान अभिषेक (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात नाबालिगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को मंगोलपुरी टी ब्लॉक स्थित स्कूल में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देकर जैसे ही छात्र अभिषेक बाहर निकला। पहले से घात लगाए बैठे कुछ लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपितों ने छात्र को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक छात्र का विवाद स्कूल के ही एक छात्र से हुआ था। इसी विवाद के चलते उस छात्र ने बाहर से कुछ लड़के बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सात नाबालिगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मंगोलपुरी के टी-ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में पहले भी छात्रों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं। यहां तक कि पहले भी एक छात्र की मौत इसी तरह के विवाद में हो चुकी है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल प्रशासन और पुलिस की ओर से छुट्टी के समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं की जाती, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top