
सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर केजीपी टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक टाटा
सफारी गाड़ी से अवैध बम-पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस मामले में दो व्यक्तियों को
गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में अदालत के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस
प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ममता
सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) नरेंद्र कादियान के नेतृत्व
में की गई। यातायात पुलिस ने पकड़े गए बम-पटाखे, वाहन और दोनों आरोपियों को आगे की
कार्रवाई के लिए थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना
राई पुलिस के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें केजीपी टोल प्लाजा, जाखौली
के पास नाके पर पटाखों से भरी गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस
टीम को नाका इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि खरखौदा की तरफ से बागपत
जाने वाले वाहनों की जांच के दौरान टाटा सफारी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर
उसमें भारी मात्रा में बम-पटाखे मिले।
चालक ने अपना नाम अनूप और परिचालक ने संग्राम
निवासी सेक्टर-53, नोएडा बताया। दोनों पटाखों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं
दे सके।पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद बम-पटाखों
सहित गाड़ी को कब्जे में लिया गया। बाद में अदालत के आदेशानुसार दोनों को जमानत पर
रिहा कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
