
जयपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान में इस बार मानसून समय से चार दिन पहले ही विदा हो गया। 26 सितंबर को मानसून की आधिकारिक विदाई घोषित कर दी गई। इसके साथ ही अब राज्य में दिन में तेज धूप और गर्मी तो रात में हल्की ठंडक वाला मौसम शुरू हो गया है।
माैसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को चूरू और पिलानी (झुंझुनूं) में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक ऊपर मापा गया। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से अगले तीन दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई। पिलानी में 39.3, चूरू में 39.2, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 38.3, अलवर में 37.5, श्रीगंगानगर में 37.3, जोधपुर में 36.4, जयपुर में 36.8, अजमेर में 35.4 और उदयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया। कई शहरों में पारा सामान्य से एक से तीन डिग्री ऊपर रहा।
इसके उलट रात के समय तापमान में गिरावट मापी गई। सीकर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, जालोर, पाली, करौली, दौसा, झुंझुनूं, जैसलमेर और चूरू सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ठंडी रात सिरोही में रही, जहां पारा 17.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
