कोलकाता, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में दुर्गोत्सव के दौरान बारिश की आशंका से चिंतित श्रद्धालुओं और पंडाल आयोजकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। अलीपुर मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि ओडिशा के गोपालपुर के पास बना निम्नचाप तंत्र कमजोर पड़ रहा है और इसका रुख छत्तीसगढ़ की ओर है। इसके चलते षष्ठी से अष्टमी तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना अब काफी हद तक कम हो गई है। हालांकि हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, दशमी के दिन दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटों में निम्नचाप और कमजोर होगा, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। शनिवार को दोपहर 11:15 बजे के बाद से पूर्व और पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
कोलकाता का मौसम भी पंडाल घूमने वालों के लिए अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। पंचमी के दिन आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में कोलकाता का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री ऊपर है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को हवा में नमी का स्तर अधिकतम 97 प्रतिशत और न्यूनतम 70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि षष्ठी से अष्टमी तक बारिश की तीव्रता घटने से दुर्गोत्सव का उल्लास कम नहीं होगा, लेकिन दशमी पर श्रद्धालुओं और आयोजकों को मौसम के तेवरों से सावधान रहना होगा।———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
