
वाराणसी, 27 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बिना अनुमति के आई लव मोहम्मद जुलूस निकालने वाले अजहर, नफीस, इरफान और आदिल को चौक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस संबंध में चौक थाना क्षेत्र की दालमंडी चौकी के प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि दालमंडी में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर कुछ लोगों ने एक जुलूस निकाला। यह जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया। जिस पर पुलिस की ओर से तहरीर देकर चौक थाना पर मुकदमा लिखा गया। जिसमें चिन्हित हुए लल्लापुरा के माता कुण्ड निवासी नफीस अहमद, दालमंडी निवासी आदिल, हड़हा सराय निवासी अजहर मलिक और चौक के बांदी टोला निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे दस अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है, जिनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
