

गुवाहाटी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक से चोरी के सामान बरामद किए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बसिष्ठ पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने नालापारा में चोरी का सामान ले जा रहे एक ट्रक (एएस-01आईसी-7691) को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से तांबे का स्क्रैप (कई बैग), बिजली के तार और एल्युमीनियम का स्क्रैप, लोहे और टिन की चादरों का स्क्रैप बरामद किया ।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नलबाड़ी के निवासी सोहिदुर इस्लाम (30) और जोवाई निवासी मेबन लाराप्लामग लिंगदोह (31) के रूप में की गई है घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
