Madhya Pradesh

मप्रः एमएसएमई के लिए आईपीओ अवसर विषय पर आज होगी कार्यशाला

एमएसएमई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एमएसएमई के लिये आईपीओ अवसर विषय पर आज (शनिवार को) भोपाल के कोर्टयार्ड मैरियट में सुबह 10:30 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री विश्व बैंक समर्थित आरएएमपी योजना के अंतर्गत की जा रही है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को पूंजी बाजार में सूचीबद्ध होने (IPO) की प्रक्रिया एवं उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक करना है। कार्यशाला में एनएसई से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन, आईपीओ प्रक्रिया की जानकारी तथा वित्तीय सहायता विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यालाय में केवल पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रवेश मिलेगा और कार्यशाला प्रदेश के उद्यमों के लिए पूंजी बाजार से जुड़कर व्यवसाय विस्तार, निवेश आकर्षण और विश्वसनीयता बढ़ाने का सुनहरा अवसर होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top