

पश्चिम मेदिनीपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोल्ट्री मुर्गी से लदी एक पिकअप वैन और एक लॉरी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को काफी जद्दोजहद कर पिकअप वैन से निकाला ।
सूचना पाकर दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
