West Bengal

ब्रिटिश कालीन विद्यालय में स्थापित हुईं विद्यासागर व गुरुदेव की प्रतिमाएं

Vidyasagar-Tagore-statues
JNU प्राथमिक विद्यालय

पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशीयारी में स्वतंत्रता-पूर्व 1944 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान शिक्षा प्रसार के उद्देश्य से स्थापित फांदाड़ जे.एन.यू. प्राथमिक विद्यालय में दो महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। विद्यालय प्रांगण में पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर और कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की आवक्ष प्रतिमाओं का अनावरण हुआ।

कार्यक्रम के दौरान फांदाड़ गदाधर विद्यापीठ के सेवानिवृत्त शिक्षक भानु कुमार दे ने विद्यासागर की प्रतिमा विद्यालय को दान दी। वहीं विद्यालय की ओर से कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा स्थापित की गई।

इस अवसर पर केशियाड़ी के बीडीओ हितांशु हालदार, चिकित्सक अंशुमान मिश्र, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीता हेम्ब्रम, शिक्षक प्रवीर कुमार भट्टाचार्य, बंदना साउ और रासबिहारी दास उपस्थित थे।

शिक्षक प्रवीर कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि लंबे समय से विद्यालय में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की इच्छा थी, आज वह सपना साकार हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top