Madhya Pradesh

राजगढ़ःमैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी समझाइश

तहत छात्र-छात्राओं को दी समझाइश

राजगढ़, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत करनवास थाना पुलिस टीम व नगर रक्षा समिति ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़िया के छात्र-छात्राओं को रुढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, नशा और दहेज के बारे में समझाइश दी साथ ही नशा मुक्त करना, दहेज को उपहार कहना जैसी सीखें दी। कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को आगामी दिनों में इस प्रकार के चक्रव्यूह को मिलकर तोड़ने की सलाह दी।

इस दौरान टीम ने समाज को अच्छा व बेहतर बनाने के प्रसास करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी, जिनमें बालक-बालिकाएं दौड़ व प्रश्नोत्तरी शामिल रही। बच्चों को नशा मुक्त सहित अन्य कुरुतियों से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को मिठाई व चाॅकलेट देकर सम्मानित किया गया। थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम में एएसआई राकेश विलरवान, प्रआर.माया निगम, आर.मनोज, संजीव, विद्या यादव, कल्पना प्रजापति सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top