
उरई, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोंच तहसील में दीवाली से पहले शुक्रवार को प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने आतिशबाजी गोदामों के निरीक्षण में विभिन्न कमियां पाई गईं। एसडीएम ज्योति सिंह ने 5 आतिशबाजी गोदामों के लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। इन गोदामों में मानकों की अनदेखी की जा रही थी।
एसडीएम ज्योति सिंह और सीएफओ अरविंद कुमार ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन गोदामों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। गोदामों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे और न ही अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। एसडीएम ज्योति सिंह ने 5 आतिशबाजी गोदामों के लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। इन गोदामों में किसी भी बारूद व्यापारी का गोदाम मानक के अनुरूप नहीं मिला। प्रशासन का कहना है कि इन गोदामों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी, जिससे बड़ा हादी हादसा हो सकता है।
एसडीएम ज्योति सिंह और सीएफओ ने दीवाली से पहले लगने वाले आतिशबाजी मार्केट के संभावित स्थानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था और आग से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। प्रशासन का उद्देश्य दीवाली के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
प्रशासन ने आतिशबाजी गोदामों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। एसडीएम ने कहा कि दीवाली के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
