Uttar Pradesh

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को धार देगा भाजपा का संगठन

जिला कार्यशाला को सम्बोधित करती काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ।

– त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान

मीरजापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौधा कचार के सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं। गो वोकल फॉर लोकल का आह्वान आज पूरे देश में प्रतिध्वनित हो रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने निर्णय लिया है कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जरिए स्वदेशी उत्पादों और जीवन मूल्यों के उपयोग का संदेश हर नागरिक तक पहुँचाया जाएगा।

कार्यशाला में स्वदेशी के प्रसार को व्यापक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसमें सम्मेलनों, कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार, स्वदेशी मेला, प्रतियोगिताओं और पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने की रणनीति बनाई गई। साथ ही दुर्गा पूजा, गरबा और दीपावली जैसे त्योहारों पर अधिकाधिक स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग की अपील की गई।

अभियान जिला संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय तथा सहसंयोजक के रूप में जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीरजापुर श्यामसुंदर केसरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहरौरा ओम प्रकाश केसरी, जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दूबे सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top