Jharkhand

सीता फॉल में स्टंटबाजी करने के दौरान युवक की मौत

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बोकारो, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लापरवाही और जानलेवा स्टंटबाजी का खामियाजा शुक्रवार को चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत स्थित सीता फॉल में देखने को मिला। फॉल की ऊंचाई से खतरनाक छलांग लगाने के दौरान धनबाद के जोड़ापोखर निवासी विभूति विश्वास (22) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ सीता फॉल में स्नान करने आया था। तीनों युवक फॉल के करीब 15 फीट की ऊंचाई से बार-बार छलांग लगाकर स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान विभूति का सिर किनारे से टकरा गया और वह वहीं बेहोश हो गया। उसके साथियों ने उसे तुरंत उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना युवाओं की ओर से रोमांच और स्टंटबाजी के नाम पर की जा रही घोर लापरवाही का परिणाम है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top