

—गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था,उसकी क्षमता,यातायात व्यवस्था व निकास संबंधी व्यवस्था पर चर्चा
वाराणसी,26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को लहरतारा से मोहनसराय तक के पुराने जीटी रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण,ट्रांसपोर्ट नगर योजना,गंजारी स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि सड़क की कुल 11.180 किमी लंबाई में से 10.60 किमी पर कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। अभियंता ने बताया कि लहरतारा बौलिया तिराहा स्थित 01 बड़े मंदिर को स्थानांतरित किया जाएगा। 15 विद्युत पोल और 4 ट्रांसफार्मर स्थानांतरित किए जाएंगे। भूमिगत केबल बिछाने का कार्य और रेलिंग का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिटेनिंग वाल का निर्माण, 500 किलोलीटर क्षमता वाले 20 मीटर ऊँचाई पर स्थित कुल 3 स्टेजिंग टैंक के निर्माण की जानकारी ली।
उन्होंने 02 टैंक फ्रेश वाटर, 01 टैंक ट्रीटेड वाटर के निर्मित किए जा टैंक की जानकारी ली। इसी तरह एच.डी.पी.ई. पाइपलाइन के माध्यम से वाटर लाइन, ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन एवं वॉटर सप्लाई लाइन का निर्माण कार्य तथा आईएसबीटी भूमि का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूपीसीए व बीसीसीआई के अधिकारियों ने मैप के माध्यम से परिसर की दीवार,दक्षिण मंडप – संरचना और परिष्करण,पूर्वी स्टैंड – संरचना और परिष्करण,पश्चिमी स्टैंड – संरचना और परिष्करण,उत्तरी मंडप (मीडिया बॉक्स) – संरचना,एफओपी लाइट्स,सबस्टेशन एवं अन्य सेवाएँ,प्रीकास्ट वर्क्स,संरचनात्मक स्टील और छत शीटिंग कार्य,खेल का मैदान (एफओपी) – मैदान का विकास और पिच के बारे में बताया।
जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था व उसकी क्षमता,यातायात व्यवस्था व निकास संबंधी व्यवस्था पर चर्चा की। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग-कंस्ट्रक्शन से स्टेडियम के आसपास की सड़कों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम विपिन कुमार,एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार , तहसीलदार शालिनी सिंह तथा राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
