Jharkhand

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बोकारो, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुसलाधार बारिश और आंधी के दौरान नावाडीह प्रखंड स्थित पलामू पंचायत के छोटकी कुड़ी में शुक्रवार की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला झुलस कर घायल हो गई।

मृतकों की पहचान छोटकी कुड़ी निवासी शनीचर किस्कू और चेतलाल किस्कू के रूप में हुई। वहीं घायल महिला सुरजी देवी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार हेंब्रम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top