Jharkhand

संजय सेठ ने किया चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन

पंडाल का उदघाटन करते संजय सेठ

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रांची के मेन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने किया।

पूजा पंडाल का थीम जीवन एक चक्र जन्म से मृत्यु तक का सफर का चित्रण प्रस्तुत किया गया।

पंडाल में आकर्षक मनोरम थीम आधारित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमोद प्रेमी, अनामिका जैन, नेहा निष्ठा, सोना सिंह, जूही पांडे, राजनंदनी, ज्योति सिंह, पवन बिहारी सहित अन्य भजन गायकों ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top