
रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार की टीम ने रांची जिले में चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रांची के रातू प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिगरा, गुरु और लालगुटवा एवं बुढमु प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठाकुरगांव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलारी का दौरा कर अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।
टीम ने स्वास्थ्य जांच से संबंधित सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। बुढमु प्रखंड में स्कूल के छात्र-छात्राओं की सिकल सेल एनीमिया जांच की गई। साथ ही, वर्ल्ड कांट्रेसेप्शन डे पर महिलाओं और अन्य लोगों को परिवार नियोजन की विधियों और बास्केट च्वॉइस के बारे में परामर्श दिया गया।
इस अभियान के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लक्षित समूह के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और जांच (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टीबी, सिकल सेल एनीमिया, कैंसर स्क्रीनिंग, एएनसी चेकअप) संचालित की जा रही है।
मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समन्वयक, चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
