Jharkhand

जुआ खेलते 18 गिरफ्तार, 3.34 लाख रुपये और अन्य सामान बरामद

सिटी एसपी प्रेस वार्ता करते हुए

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस ने जुआ खेलते हुए शुक्रवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में करण मेहता, पिंटू पासवान, विकास यादव, ऋतिक यादव, बालेश्वर मेहता, दीपक कुमार सोनी, अजय कुमार, बबलू शर्मा, अजय यादव, सूरज कुमार, सोनू गुप्ता, सौरभ सिंह, हैप्पी कटारिया, संजीव साहू, राकेश मेहता, मोहित प्रजापति, राजा साहू और धनंजय साहू शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित सुखदेवनगर और अरगोड़ा थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 3.34 लाख रुपये, 14 मोबाईल फोन, 24 पैकेट तास का पत्ता और एक स्कुटी बरामद किया है।

सिटी एसपी पारस राणा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बीते 25 सितंबर की देर रात कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरगोड़ा चौक स्थित आनंदपुरी चौक के पास स्थित राजकुमार साहू के किराए के मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 18 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top