Jharkhand

बीएसएल के गैर आवासीय भवनों में रक्षा इकाई स्थापित करे मंत्रालय : अमित

संजय सेठ को ज्ञापन देते हुए

बोकारो, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के शुक्रवार को बोकारो आगमन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित ने उनसे मिलकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के बेकार पड़े जर्जर गैर आवासीय परिसरों में हल्का रक्षा उपकरण की उत्पादन इकाई लगाने की मांग की।

मौके पर कुमार अमित ने सेठ से कहा कि पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय की ओर से रांची में आयोजित डिफ़ेंस एक्सपो के दौरान झारखंड में सुक्ष्म और लघु उद्योग प्रकार के हल्का रक्षा उपकरण के उत्पादन इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार से ज़मीन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में कोई ख़ास रूची नहीं दिखाई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय बोकारो इस्पात प्रबंधन के गैर आवासीय परिसरों में इन इकाइयों को स्थापित करने की दिशा में इस्पात मंत्रालय से बात करनी चाहिए। रक्षा उपकरण के इन इकाइयों के बोकारो के बेकार पड़े बड़े क्षेत्रफल वाले गैर आवासीय भवनों में स्थापित होने से इन परिसरों का सदुपयोग भी होगा और बोकारो के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार भी मिलेगा। साथ ही बोकारो की आर्थिक प्रगति भी होगी और यहां का सामाजिक माहौल भी अनुशासित होगा।

कुमार अमित ने बोकारो के सिटी कॉलेज, रणविजय कॉलेज, चास कॉलेज, केबी कॉलेज सहित राज्य के सभी स्कूल कॉलेजों में बंद पड़े नेशनल कैडेट कॉर्पस का प्रशिक्षण को पुनः छात्र-छात्राओं के लिए शुरू कराने और बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना को जल्द शुरू कराने की दिशा में पहल करने की भी मांग रक्षा मंत्री से की। वहीं बोकारो में पूर्व सैनिकों की समस्या से भी संजय सेठ को कुमार अमित ने अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। मौके पर सेठ ने इन विषयों पर पहल करने का आश्वासन भी कुमार अमित को दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top