
रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्ता तत्वावधान में आयोजित रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिला।
प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए जबरदस्त प्रतिभा और संघर्ष का प्रदर्शन किया। विशेषकर बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हजारीबाग ने चतरा को 15-8, 15-5 से, लातेहार ने गढ़वा को 15-9, 18-16 से, पूर्वी सिंहभूम ने पाकुड़ को 15-2, 15-2 से एवं गोड्डा ने रामगढ़ को 8-15, 16-14, 15-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इधर, अंडर-19 बालिका वर्ग में हजारीबाग ने पूर्वी सिंहभूम को 15-1, 15-3 से हराया। गोड्डा ने लातेहार को 15-2, 15-1 से मात दी। खूंटी ने पश्चिमी सिंहभूम को 15-1, 15-5 से एवं पाकुड़ ने धनबाद को 15-8, 15-11 से परास्त कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
अंडर-17 बालक वर्ग
वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में समाचार लिखे जाने तक रांची ने सिमडेगा को 16-14, 15-6 से और कोडरमा ने जामताड़ा को 15-12, 15-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में
लोहरदगा ने गिरिडीह को 15-10, 15-8 से और पूर्वी सिंहभूम ने देवघर को 17-15, 15-9 से पराजित कर अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित की।
प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने कहा कि इस बार सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ी पूरी तरह से प्रोफेशनल खिलाड़ियों की तरह खेल रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
