
नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री शारदा इंस्टीट्यूट आफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च संस्थान परिसर में शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए पहुंची। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पास मौजूद 18 बैंक खाते और 28 एफडी फ्रीज करवा दी हैं। इनमें 8 करोड़ रुपये मौजूद थे। यह सभी पैसे आरोपित पार्थसारथी द्वारा बनाए गए ट्रस्ट से जुड़े पाए गए हैं। उनके खिलाफ श्री शारदा पीठम, श्रृंगेरी की संपत्ति में धोखाधड़ी, जालसाजी और करोड़ों रुपये के गबन के गंभीर आरोप हैं। वहीं शुक्रवार को जांच के लिए पुलिस टीम ने संस्थान के कार्यालय, चैतन्यानंद सरस्वती के कार्यालय और उसके निजी आवास की तलाशी ली, यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप लगाने वाली सभी 32 छात्राओं से जुड़े दाखिले संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसके अलावा चैतन्यानंद सरस्वती के करीबी लोगों से पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। शुक्रवार को ही पुलिस की एक टीम ने चैतन्यानंद सरस्वती के हुलिया बदलने की संभावना को देखते हुए उसके आठ स्कैच बनवाए हैं। सभी स्कैच पड़ोसी राज्यों और उन राज्यों को भेजे गए हैं, जहां उसके होने की संभावना है। जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
