
धौलपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को हुआ। सम्मेलन में शिक्षकों की समस्या तथा उनके प्रभावी समाधान पर मंथन होगा। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहीं इंदु देवी जाटव ने कहा कि शिक्षकों का राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है। शिक्षक समुदाय की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए राज्य सरकार तक आपकी आवाज पंहुचाई जाएगी।
प्रधान पंचायत समिति सैंपऊ के प्रधान दुष्यन्त बघेल ने भी सरकार के समक्ष शिक्षकों के मांग पत्र तैयार भेजने की बात कही। सम्मेलन संयोजक चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों और पुरस्कृत शिक्षकों और खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले 46 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के समापन पर मांग पत्र तैयार किया जाएगा। जिसका अनुमोदन करवाकर राज्य सरकार को मांग पत्र भेजा जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष मक्षाेज पाेसवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता जयवीर सिंह पोसवाल, प्रधान बाडी अजय सिंह, शिक्षक नेता गंगाराम गुर्जर, राकेश प्रजापति एवं सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
