Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी बातें सुनकर कार्यकर्ता आत्मसात करें : संजय गुप्ता

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पीएम मोदी के मन की बात के 126वें संस्करण 28 सितम्बर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी बातें सुने और कार्यकर्ता उसे आत्मसात करें।

सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के विधानसभा व मंडल के संयोजकों की आहुत बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मन की बात को सिर्फ सुनें ही नहीं बल्कि जनता के बीच चर्चा भी करें और कार्यकर्ता स्वयं भी आत्मसात करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार ऐसे कई महत्वपूर्ण विषयों को रखते हैं जिससे हम सबको सीख लेने की आवश्यकता होती है। अभी तक मन की बात कार्यक्रम में पूरे काशी क्षेत्र एवं प्रदेश में भी प्रयागराज महानगर सबसे आगे रहा है और ये महानगर के मन की बात की टीम के परिश्रम का परिणाम है। रविवार को महानगर के सभी 15 मंडलों के समस्त 1216 बूथों पर मन की बात सुना जाएगा। बूथ स्तर पर मन की बात की फोटो सरल एप पर डाउनलोड करनी होगी जिसकी मॉनिटरिंग प्रदेश व केंद्र नेतृत्व करेगा।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने प्रयागराज महानगर की मन की टीम के विधानसभा व मंडल संयोजकों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। बैठक का संचालन मन की बात कार्यक्रम के जिला सह संयोजक दीप द्विवेदी ने किया। इस दौरान मन की बात शहर दक्षिणी विधानसभा संयोजक मधुमिता नाथ, शहर उत्तरी संयोजक अभिषेक सिंह, शहर पश्चिमी संयोजक रोहित विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, गणेश वर्मा, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, विजय पटेल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top