
जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 28, 29 एवं 30 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले में 123 परीक्षा केंद्रों पर सहायक अभियन्ता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा समन्वय व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) संजय कुमार माथुर ने बताया कि तीन दिनों में 5 पारियों में (5 पेपर) आयोजित होने वाली परीक्षा में जयपुर के 123 परीक्षा केन्द्रों पर 43 हजार 176 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उन्होने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट, जयपुर के कक्ष नं. 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 59 उप समन्वयक एवं 23 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran)
