

दमोह, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह में संयुक्त कलेक्टेड भवन के सभाकक्ष में जिला सर्तकता एवं निगरानी समीति की बैठक में जहां गत बैठक में लिये गये निर्णयों एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी तो वहीं नवीन योजनाओं को लेकर भी रूप रेखा तय की गयी।
शुक्रवार को सांसद राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विस्तृत जानकारी रखी। इस अवसर पर विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एवं सदस्यगण मौजूद थे। बैठक के संबध में सांसद राहुल सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है।
उन्होने हाल ही में घटाये जीएसटी की दरों और उससे होने वाले आन जनमानस को लाभ से भी परिचित कराया तो पत्रकारों की सुरक्षा बीमा में जीएसटी को हटाने के संबध में संबधित मंत्री एवं अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने की बात कही। उन्होने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जल्द ही प्रारंभ होने वाला है और एक बड़ी मैराथन 16 नवम्बर को होगी जिसमें संपूर्ण लोकसभा के बच्चे और खिलाड़ी सम्मिलित होगे और पूरे लोकसभा क्षेत्र में 16 से लेकर 30 नबम्वर तक कबड्डी और बॉलीवॉल के खेल कराये जायेगे 01 दिसम्बर से लेकर 20 दिसम्बर तक हॉकी, बॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, हेडवॉल, टेबिल-टेनिस जैसे 10 खेल एक साथ कराये जायेगे 25 दिसंबर को पूरे भारत में जब इसका समापन होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से समापन समारोह में सम्मिलित होगे और उसी दिन पुरूस्कारों का भी वितरण किया जायेगा।
केन बेतवा परियोजना पर फैला रहे भ्रम-
सांसद राहुल सिंह लोधी ने बैठक में कहा केन-बेतवा लिंक को लेकर जो लोग भ्रांतियॉ है वह पूर्णत निराधार है, खड़ेरा और रामगढ़ और कौआखोह में व्यारमा परियोजना पन्ना एवं दमोह जिले की व्यारमा नदी पर बनना प्रस्तावित है, अभी केवल सर्वे के आदेश हुए हैं। उन्होंने कहा यह जो जलभराव होना है यह जलभराव जब नदी ऊफान पर आती है तो उसके बीच का एरिया जो रहता है उस लेवल तक आना है, कितने गांव प्रभावित हो रहे हैं कितने गांव में पानी पहुंचेगा, कितने गांव विस्थापित होना है, अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा मेरा आग्रह है कि अभी इसमें समय लगेगा। अभी सर्वे होगा और सर्वे होने के बाद चीजे तय होगी तो अधिक से अधिक गांव में पानी पहुंचे, विस्थापन कम से कम हो उसको लेकर सुनिश्चित करेंगे और यह पूरी योजना तैयार हो रही है और अगले 3-4 महीने में तैयार होगी उसके बाद ही कह पाएंगे तो इसमें किसी की बातों में लगने की जरूरत नहीं है और ना हमें किसी भ्रम में पढ़ने की जरूरत है। सरकार ने पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की किसी को क्षति ना हो, किसी को हानि ना हो और जो नदी से सटे ग्राम है वहाँ पर कितना एरिया आयेगा इसकी भी चिंता कर रहे हैं तो मेरा सभी से आग्रह है कि इंतजार करें ऐसा किसी प्रकार कर कोई कार्य नहीं होगा।
जांच रिपोर्ट आयी कार्यवाई होगी-
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा अमृत सरोवर की रिपोर्ट आ गयी है जल्द ही जो दोषी होंगे उन पर कार्यवाई की जायेगी। पथरिया में पीएचई द्वारा नल-जल योजना के अंर्तगत कार्य किया गया, हमने तय किया था जिनमें भी गुणवत्ता विहीन कार्य हुए हो उन पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा गुणवत्ता विहीन कार्य किया है उन पर कार्यवाही की जायेगी । सांसद राहुल सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जिस तरह से खरीफ बीजों का वितरण जनप्रतिनिधियों की गरिमा में मौजूदगी में कराया गया इस तरह रबी फसल के बीजों का वितरण भी इसी तरह सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी लंबित है उन्हें रणनीति बनाकर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा।
महुआ से बनेंगे और बिकेंगे व्यंजन-
सांसद राहुल सिंह ने कहा पिछले छह महीने पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कहा था कि छिंदवाड़ा में कुकीज महुए से बनाने का काम महिलाओं ने प्रारंभ किया है और पिछली बैठक में एक नोडल अधिकारी तय किया था वह अधिकारी छिंदवाड़ा गए थे वहाँ स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने आपको ट्रेनिंग दी और तेंदूखेड़ा व जबेरा की महिलाओं में से जबेरा की महिलाओं ने इस काम को करने का संकल्प लिया। मशीनें आ गई है सब कुछ तैयार है और जल्द जैसे ही होता है, तो उसके बाद उसका उद्घाटन करने जाऊंगा और जल्द ही हमारे यहां का जो महुआ है उसके द्वारा निर्मित कुकीज, बिस्किट, लड्डू जल्दी यहां बनना प्रारंभ होंगे। जो वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी का जो संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चल रहे हैं उसका शुभारम्भ हमारे जिले से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
