Delhi

पानी के बिलों पर छूट और ब्याज दर पांच से घटाकर दो फीसद करके दिल्ली वालों दी गई राहत

दिल्ली सचिवालय में  शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करते दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह

– दिल्ली में पानी बिल पर ब्याज माफ करने की योजना अगले महीने होगी लागू

नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिलों पर छूट और ब्याज दर पांच प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करके लोगों को राहत दी है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन करते हुए दिल्ली जल बोर्ड की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की।

जल मंत्री ने कहा, “पिछले कई सालों से दिल्ली जल बोर्ड की हालत लगातार खराब रही और दिल्ली के लोगों को कोई राहत नहीं दे पाया। दिल्ली के लोग पानी के लाखों रुपये के बिलों को लेकर काफी समय से परेशान है, ऐसा इसलिए था क्योंकि जल बोर्ड की ब्याज दर प्रति बिलिंग चक्र 5 प्रतिशत थी, कुछ चक्र मासिक और कुछ द्विमासिक होते थे। मासिक चक्र में 5 प्रतिशत ब्याज चक्रवृद्धि होता था, यानी 100 रुपये एक साल में 178 रुपये हो जाते थे। अब हमने ब्याज दर 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत करके काफी राहत दी है।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सरकारी और घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया पानी बिल पर ब्याज माफ करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह योजना अगले महीने से लागू होगी। इसके तहत 31 जनवरी तक बिल जमा करने वालों को 100 प्रतिशत और 31 मार्च तक जमा करने वालों को 70 प्रतिशत छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल बोर्ड पर बकाया बिल 87,589 करोड़ रुपये है, जिसमें से 80,463 करोड़ रुपये केवल ब्याज है। दिल्ली वालों को अब सिर्फ 7,126 करोड़ रुपये देने होंगे और माफी योजना के तहत विभिन्न इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह स्पष्ट किया कि यह इस सरकार के कार्यकाल की पहली और अंतिम बिल माफी योजना है। उन्होंने कहा, “व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए छूट की घोषणा बाद में की जाएगी।”

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top