HEADLINES

सुल्तानगंज–कटोरिया रेल लाइन परियोजना को मिली मंजूरी

बाबा बैद्यनाथ धाम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रेल ने बिहार में सुल्तानगंज–कटोरिया रेल लाइन परियोजना का काम शुरू करने का फैसला लिया है। 74.8 किलोमीटर लंबी इस लाइन के बन जाने से भागलपुर और देवघर सहित देशभर के शिव भक्तों को सुविधाजनक रेल संपर्क मिलेगा। यह रेलखंड असरगंज, तारापुर और बेलहर के रास्ते से होकर गुजरेगा।

रेलवे के अनुसार, प्रस्तावित लाइन पर सुल्तानगंज और कटोरिया के अलावा असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान में भी ठहराव होगा। कटोरिया को जंक्शन स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जो वर्तमान में बांका–जसीडीह रेल लाइन पर स्थित है। रेलवे के अनुसार इस परियोजना पर लगभग 1,261 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। नई रेल लाइन से सुल्तानगंज से देवघर तक की दूरी वाया भागलपुर, बांका, कटोरिया लगभग 160 किलोमीटर से घटकर लगभग 101 किलोमीटर रह जाएगी। इससे प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं को जल लेकर देवघर तक जाने में सुगमता होगी।

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। सावन माह में यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में कांवड़िये सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हैं और शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। नई रेल लाइन इस ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा को और अधिक सुलभ बना देगी।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top