HEADLINES

छत्तीसगढ़ के रायपुर गोदावरी स्टील फैक्टरी में मजदूरों पर गिरा मशीन का हिस्सा, छह की मौत

घायल मजदूराें काे जिला अस्पताल ले जाते
अस्पताल लाये गए  मृतकों के शव
हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़

रायपुर 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित गोदावरी स्टील फैक्टरी में शुक्रवार को निर्माणाधीन प्लांट के अंदर अचानक मशीन का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आशंका व्यक्त की है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद फैक्टरी परिसर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अभी तक फैक्टरी प्रबंधन या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मृतकों की संख्या एवं नामों को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

__________________

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top