Madhya Pradesh

दमोह: कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बीपीएल, जनपद के दस्तावेज चोरी एफआईआर दर्ज

दमोह-कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बीपीएल,जनपद के दस्तावेज चोरी एफआईआर दर्ज

दमोह, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले जबेरा विधानसभा के तेंदुखेडा में कूट रचित दस्तावेजोें के आधार पर बीपीएल कार्ड बनाने और बनवाने के मामले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करायी है।

शुक्रवार को कलेक्टर कोचर ने जानकारी देते हुये बताया कि गत देर रात्रि उक्त मामले के साथ ही तेंदूखेडा जनपद पंचायत से महत्वपूर्ण फाईलों के चोरी के मामले में भी एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होने बताया कि लम्बे समय से बडी तादाद में बीपीएल कार्ड फर्जी बनाने और बनवाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसमें जांच में मामला सही पाया गया है संबधित शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है। एक जांच कमेटी बनायी गयी है जो कि पूरे मामले की जांच करेगी जिसमें जो भी और दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कडी कार्यवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top