Assam

बाहना महाविद्यालय में अभाविप की ऐतिहासिक जीत

बाहना महाविद्यालय में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत के बाद की तस्वीर।

जोरहाट (असम), 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । आज आयोजित जोरहाट के बाहना महाविद्यालय छात्र एकता सभा के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही चार पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।

साधारण सचिव पद पर नयन ज्योति कलिता, सह-साधारण सचिव पद पर प्रांजित बोरा, सांस्कृतिक सचिव ऋषभ दत्ता और खेल सचिव पद पर प्रकाश दलेका सहित कुल 16 प्रत्याशी बड़े अंतर से विजयी हुए।

अभाविप के राज्य सचिव हेरॉल्ड मोहन ने इस जीत को सामान्य छात्र-छात्राओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि संगठन का मूल मंत्र “ज्ञान, चरित्र और एकता” है और यही छात्र शक्ति की विजय है।

गौरतलब है कि इस बार पंजाब विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में भीअभाविप ने बड़ी सफलता हासिल की है। वर्तमान में संगठन देशभर के विभिन्न प्रांतों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

असम के संगीत जगत के सितारे जुबीन गर्ग के निधन के शोक में अभाविप ने इस जीत का कोई उत्सव न मनाते हुए इसे उनकी स्मृति को समर्पित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top